अल्मोड़ा
आज दि नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा अपना 102 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।आज ही के दिन 1922 को पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं कुमाऊं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा नैनीताल बैंक का शुभारंभ कर नैनीताल में इसकी प्रथम शाखा की स्थापना की गई थी। आज बैंक के स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में स्थित नैनीताल बैंक की दोनों शाखाओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ अपना स्थापना दिवस मनाया गया। लोअर माल रोड शाखा के प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी, हिमांशु जोशी, अनुराग द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। एल आर साह रोड अल्मोड़ा शाखा के शाखा प्रबंधक राहुल पन्त द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई जिसमें मुख्य अतिथि डीपीआरओ पीतांबर प्रसाद व अतिथि के रूप में डी के उप्रैती, डॉ निर्मल जोशी, विजय पंत, एस सी जोशी, मोहन सिंह नेगी, उप प्रबंधक राजेश जोशी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैंक प्रशासन द्वारा बताया गया कि नैनीताल बैंक अपने ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर है। कार्यक्रम में महेंद्र सिंह नेगी,आशीष नेगी,विपिन चंद्र जोशी, रामप्रकाश,अरुण वर्मा,गिरीश चंद्र उप्रेती,शुभम पंत,विजय सिंह बिष्ट,पवन कुमार,चंदन सिंह भोज, अर्जुन कनवाल,दीपक गिरी गोस्वामी, देवनाथ गोस्वामी,उमेश सिंह अधिकारी, स्टाफ सदस्य व ग्राहक आदि उपस्थित रहे।