APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

कांग्रेसियों ने किया मशाल जुलुस के साथ प्रदर्शन



नई टिहरी। केंद्र सरकार पर दमनकारी व तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए आक्रोषित कांग्रेसियों ने नई टिहरी गीता भवन से गणेश चौक बोराड़ी तक मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा इस कदम बेकाबू हो गई है कि अब लोकतंत्र का गला घोंट रही है। प्रतिशोध की प्रकाष्ठा में सरकार की दमनकारी तानाशाही रवैये से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है। केंद्र सरकार विद्वेष की भावना से कार्य कर ईडी व सीबीआई का भी जमकर दुरूपयोग कर रही है। कांग्रेस के वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को जनता से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे । ग्यारह लाख करोड़ एसबीआई, एलआईसी और जनता का अडानी ने डुबो दिया है । बीस हजार करोड़ रुपए अडानी की कंपनी में किसका है। नीरव व ललित मोदी चौदह हजार करोड़ भारत मां का लूट कर भाग गए। ऐसे ओबीसी समर्थकों व ऐसे ओबीसी को दंडवत जो भारत माता को लगातार आर्थिक चोट पहुंचा रहे हैं। सरकार मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने को और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।केंद्र सरकार अपना तानाशाही रवैया बदल दे नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक भाजपा के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा। केंद्र सरकार अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए इस तरह के कुकृत्य कर रहे है। प्रदर्शन में विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, नरेंद्र सिंह राणा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, महेश जोशी, आनंद सिंह रावत, जयवीर सिंह रावत, मान सिंह रौतेला, मुर्तुजा बैग, विजय पाल सिंह रावत, संदीप कुमार, नवीन सेमवाल, लखबीर सिंह चौहान, संतोष आर्य, प्रदीप कुमार, विकास साह, देवांग चमोली, उमेश पंवार, वीरेंद्र दत्त, खुशहाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *