Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

महिला के कान काट कर सोने के कुंडल लूटे


ऋषिकेश।

फतेहपुर टांडा गांव में दो बदमाशों ने एक महिला के कान काट कर सोने के कुंडल लूट लिए। जख्मी हालत में महिला को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक जीवन सिंह की 50 वर्षीय पत्नी निर्मल कौर रात के वक्त घर के आंगन में शौच के लिए निकली थी। आरोप है कि पहले से ही घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने महिला का मुंह दबाकर दोनों कानों में चीरा लगाकर सोने के कुंडल निकाल लिए। घटना के तत्काल बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में चीखते चिल्लाते हुए पीड़िता घर में दाखिल हुई, तो परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया। उन्होंने लहूलुहान हालत में निर्मल को अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार सुबह पुलिस ने शिकायत पर पूछताछ के बाद अज्ञात बदमाशों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि महिला ने फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। मौखिक सूचना के आधार पर ही पुलिस अज्ञात बदमाशों की पहचान के प्रयास में जुटी है। तहरीर मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *