अल्मोड़ा।
थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा दिनांक- 29/04/2023 को सांयकालीन चेकिंग के दौरान ग्राम सेल्टाचापड़, जैंती में केशर सिंह उर्फ किशन सिंह के जनरल स्टोर की दुकान से 51पव्वे व 01 अध्धा अंग्रेजी शराब, कीमत- ₹7000/- बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त केशर सिंह उर्फ किशन सिंह, उम्र 45 वर्ष पुत्र हयात सिंह निवासी ग्राम सेल्टाचापड़, तह0 जैंती, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है। पुलिस टीम में कानि0 नीरज सिंह शाही, होमगार्ड हेमलाल आर्या, चौकी जैंती, थाना लमगड़ा शामिल रहे।
बरामदगी– 51 पव्वे व 01 अध्धा अंग्रेजी शराब