APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट के तत्वावधान में 30 जून से 2 जुलाई 2023 तक आयोजित होगा साहित्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की परंपरा को समर्पित “प्रथम अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2023”


अल्मोड़ा, 20-05- 2023

साहित्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की परंपरा को समर्पित “प्रथम अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2023” ग्रीन हिल्स ट्रस्ट के तत्वावधान में 30 जून से 2 जुलाई 2023 तक आयोजित होने जा रहा है। ट्रस्ट की सचिव डॉ वसुधा पंत ने बताया कि हिमालय की गोद में तीन दिन तक आयोजित होने वाला यह आयोजन साहित्य, संगीत, कला और संस्कृति को समर्पित होगा। इस आयोजन में संपूर्ण भारतवर्ष से अनेक संगीतज्ञ, स्पीकर, कलाकार, लेखक और कवि प्रतिभाग करेंगे.. जिसमें ज्यादा फोकस उत्तराखंड के कलाकारों और लेखकों पर रहेगा। इस अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान का रहेगा जो परिचर्चा, बुक रीडिंग, प्रदर्शनी आदि की श्रृंखला के माध्यम से संपन्न होगा। इस आयोजन के माध्यम से साहित्यकारों और कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा जो नये परिपेक्ष्य में नए विचारों का आदान प्रदान करेंगे। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस आयोजन में सह प्रायोजक अनकॉमनसेंस फिल्म, होटल शिखर, स्टूडियो बारडो और अल्मोड़ा किताब घर रहेंगे। इस आयोजन में अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित रहेंगी जो हर उम्र के व्यक्तियों की रुचि के हिसाब से होगीं। इनमें कुछ किताबों का विमोचन, काव्य पाठ, परिचर्चा प्रतिदिन संगीत के कार्यक्रम, कला और फोटोग्राफी प्रदर्शनी आदि भी शामिल रहेंगे।
इस आयोजन के लिए ग्रीन हिल्स ट्रस्ट पूरे भारतवर्ष से सभी को आमंत्रित करते हैं कि अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2023 में आप आए और हमारे साथ मिलकर इस साहित्य और संस्कृति के महोत्सव का आनंद लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *