अल्मोड़ा
आज प्रेस को जारी एक बयान में धौलादेवी के पूर्व प्रमुख एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि जागेश्वर विधानसभा में लंपी वायरस से पशुपालक बुरी तरह से त्रस्त हैं ।जानवरों में यह रोग बड़ी भयावहता से फैल रहा है जिससे जानवर लगातार ग्रसित हो रहे हैं एवं पशुपालक बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लगातार पशुपालकों से बात करने पर यह बात सामने आ रही है कि प्रदेश सरकार के द्वारा लंपी वायरस से निपटने के लिए कोई कारगर योजना नहीं बनाई गई है ।सरकारी चिकित्सालयों में लंपी वायरस के लिए एंटी इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के पशुपालकों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह बाजार से लंपी वायरस का एंटी टीका खरीद कर अपने जानवरों को लगवा सके ।उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब प्रत्येक ग्राम सभा में कैंप लगाकर जानवरों का परीक्षण करना चाहिए एवं लंपी वायरस से ग्रसित जानवरों को निशुल्क टीका लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आर्थिकी दुग्ध उत्पादन एवम पशुपालन पर ही टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा इस रोग के इलाज के लिए जो दवाइयां एवं इंजेक्शन जानवरों को दिए जा रहे हैं वह जानवरों पर पूरी तरह निष्प्रभावी हैं ।उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का तुरंत संज्ञान लेकर प्रत्येक ग्राम सभा में लंपी वायरस से निपटने के लिए कारगर नीति के साथ ही पशुपालन स्वास्थ्य विभाग की टीम मुहैया करानी चाहिए जिससे कि जानवरों का इलाज होना संभव हो सके एवं पशुपालक नुकसान से बच सके।