अल्मोड़ा
देवभूमि शतरंज संघ द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड उत्तराखण्ड शतरंज प्रतियोगिता 22 मई से 27 मई को दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में आयोजित किया गया था जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र शतरंज खिलाड़ी सौम्य पटियाल ने प्रतिभाग किया था। सौम्य पटियाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 9 मैच में से 4 मैच में जीत दर्ज की और 2 मैच में ड्रा खेल व कुल 5 अंक अर्जित किए। मेच फोडे रेटेड खिलाडीयो के साथ हुआ था। इसके साथ ही अंडर 1599 रेटिंग वर्ग में सौम्य पटियाल 20 वा स्थान प्राप्त किया और फीडे रेटिंग करने वाले अल्मोड़ा जिले के चौथे खिलाड़ी बने। सौम्य पटियाल की इस उपलब्धि पर विद्यालय एवं परिजनो में खुशी की लहर है।
सौम्य पटियाल के आदर्श खिलाड़ी मिखाइल ताल है। शतरंज कोच संतोष कुमार ने अवगत कराया है कि सौम्य पटियाल ने 1369 फीडे रेटिंग प्राप्त की है, जिसे। जून 2023 को जारी कर दिया जायेंगा। यह प्रतियोगिता देवभूमि शतंरज संघ के द्वारा पूर्व शतरंज संघ के अध्यक्ष स्वर्गीय धीरज सिंह रघुवंशी की स्मृति में आयोजित किया गया जिसमें देश-विदेश के लगभग 300 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया था । सौम्य पटियाल की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा, समस्त स्टाफ एवम सभी खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।