APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

दुकान में गैस सिलिंडर से लगी आग, कारीगर झुलसा, हायर सेण्टर रेफर


अल्मोड़ा। नगर में सुबह जलेबी की एक दुकान में गैस लीक होने से सिलिंडर में आग लग गई। इससे वहां काम कर रहा कारीगर झुलस गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती कारीगर को इलाज हेतु हायर सेण्टर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा कारखाना बाजार में मशहूर केशव हलवाई की दुकान में हुआ। सुबह के समय हुए इस धमाके से आसपास के लोग दहशत में आ गए। कहा जा रहा है कि कड़ाही में दूध उबल रहा था कि अचानक सिलिंडर फट गया। गनीमत रही कि सिलिंडर में गैस कम थी, नहीं तो हादसा बड़ा रूप धारण कर सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *