APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

अकेले घूम रहे नाबालिग को महिला पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द



अल्मोड़ा। गुरुवार को महिला थाना अल्मोड़ा की अपर उप निरीक्षक नीमा मेर व महिला कांस्टेबल लखविन्दर कौर को थाना क्षेत्रान्तर्गत ड्यूटी के दौरान एक नाबालिग बालक अकेला इधर उधर घूमता हुआ दिखाई दिया। संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा बालक से पूछताछ की गयी तो उसने स्वयं को सुयालबाड़ी का होना बताया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा नाबालिग बालक को सुरक्षा के दृष्टिगत महिला थाना अल्मोड़ा लाया गया तथा काफी प्रयास करने के उपरांत बालक के परिजनों का पता लगाकर उनको महिला थाना अल्मोड़ा बुलाया गया। नाबालिग बालक के पिता के थाने आने पर उनके बेटे को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपने बेटे को सकुशल पाकर उसके पिताजी द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के कार्य की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।