Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड में चिकित्सकों के बम्पर तबादले

देहरादून। उत्तराखंड में सरकार ने बड़ी संख्या में चिकित्सकों का तबादला किया है। शासन ने लंबी जद्दोजहद के बाद 71 डॉक्टरों के तबादले करते हुए उन्हें नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सचिव आर राजेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि डॉक्टरों को तबादला नीति के अनुसार ही पहाड़ से मैदान और मैदान से पहाड़ पर भेजा गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि पर्वतीय क्षेत्रों से स्थानांतरित विशेषज्ञ चिकित्सकों को सम्बंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता पर ही कार्यमुक्त किया जाय।