अल्मोड़ा।
जनपद के एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के निर्देश पर थाना/चौकी प्रभारी व यातायात पुलिस क्षेत्र के स्कूलों, कॉलेजों, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व जनता को जागरूक कर रही है। बृहस्पतिवार को लमगड़ा पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान के तहत थाना क्षेत्र के स्कूल जीआईसी शहरफाटक व सर्वोदय इंटर कॉलेज जैंती में छात्र-छात्राओं व स्टाफ को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए साइबर ठगों द्वारा ठगी से बचने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया, साथ ही नशीले पदार्थों के सेवन होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। बालिकाओं को महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए महिला संबंधी अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच/ बैड टच आदि की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया के संबंध में जागरूक किया गया। छात्रों को महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शक्ति फीचर के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और एसओएस बटन की उपयोगिता की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में थाना/ चौकी के हेल्पलाइन नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112 सहित अन्य हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।
Leave a Reply