अल्मोड़ा। फ्लाइंग हिमालयन मोनाल स्टूडियो के बैनर तले चौमास फुहार कार्यक्रम 17, 18 सितंबर 2023 को आयोजित होगा। चौमास फुहार कार्यक्रम के आयोजक और फिल्ममेकर समर बेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि ललित मोहन सिंह लटवाल अध्यक्ष अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा, राजेश शाह प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर नैनीताल एवं प्रतुल जोशी पूर्व निदेशक आकाशवाणी अल्मोड़ा एवं शेखर लखचौरा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अल्मोड़ा उपस्थित रहेंगे। चौमास फुहार में महिला नृत्य प्रतियोगिता, ओपन माइक, गायन प्रतियोगिता, आर्ट एग्जिबिशन, मेंहदी प्रतियोगिता आदि गतिविधियां होंगी। कार्यक्रम की आयोजक टीम में रंगकर्मी मनमोहन चौधरी अल्मोड़ा, वैभव जोशी, डी शैडो के अजय, इवाना, मनीष, राहुल, भावना शर्मा, टीना कार्की, रोहित जोशी, भावना पांडे शामिल हैं।
17, 18 सितम्बर को आयोजित होगा चौमास फुहार

Leave a Reply