Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अल्मोड़ा: ट्रैफिक पुलिस ने नगर क्षेत्र में चलाया सघन चेकिंग अभियान

1001600623



अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दौरान नगर में सुव्यवस्थित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश हेतु यातायात पुलिस अधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। अल्मोड़ा यातायात पुलिस के इंटरसेप्टर प्रभारी उपनिरीक्षक अयूब अली द्वारा पुलिस टीम के साथ अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया, चौपहिया वाहनों की गहनता से चेकिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तु आदि को चैक किया गया। त्यौहारी सीजन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु एल्कोहॉल ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों में ओवरलोडिंग, ओवर सवारी के दृष्टिगत मालवाहक वाहनों व यात्री वाहनों को विशेष रूप से चेक किया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमवीएक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है।