Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, क्या दिल्ली में भी होगी बारिश?

1001600623

नई दिल्ली। जल्द ही एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 07 नवंबर की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसका प्रभाव 07 से 09 नवंबर के दौरान नजर आएगा। इसके प्रभाव की वजह से 07 से 09 नवंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और 09 नवंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इसका असर उत्तर पश्चिम भारत के कुछ अन्य मैदानी इलाकों पर भी देखा जा सकता है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर अपडेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सात से नौ नवंबर के दौरान मौमस खराब रहेगा। इस दौरान दोनों ही राज्यों के अधिकांश हिस्सों में बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। उत्तराखंड में भी नौ नवंबर को मौसम खराब रहेगा। इस दौरान उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो इसका असर उत्तर पश्चिमी भारत के आसपास के इलाकों पर भी देखा जाएगा। इन इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।
हवा की दिशा भी आमतौर पर उत्तरी पश्चिमी रहेगी। मौसम के कारकों की वजह से प्रदूषक कणों का बिखराव धीमा रहेगा। इसके चलते लोगों को प्रदूषण से खास राहत मिलने वाली नहीं है। अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर या बेहद खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं। इससे दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक के बेहद खराब श्रेणी में रहने के आसार बन रहे हैं। एक दिन पहले दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के अंक से ऊपर दर्ज किया गया था।
वहीं समाचार एजेंसी आरएनएस के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को सुबह वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 407 दर्ज किया गया। पंजाबी बाग में एक्यूआई 435, आनंद विहार में 448, ओखला में 432, वजीरपुर में 442, बवाना में 434 और आरके पुरम में 431 दर्ज किया गया। वहीं फरीदाबाद में एक्यूआई 449, गुरुग्राम में 392, गाजियाबाद में 377 और ग्रेटर नोएडा में 490 दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दो तीन दिन तक सुबह के वक्त हल्की धुंध का अनुमान जताया है।