APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई: नशा तस्कर गिरफ्तार

दिनांक: 03.03.2025

अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,  देवेंद्र पींचा, ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए जिले के थाना प्रभारियों और एएनटीएफ/एसओजी टीम को तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में, कोतवाली अल्मोड़ा और एसओजी की संयुक्त टीम ने सफल चेकिंग अभियान चलाया।
दिनांक 03.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक  हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय और एसओजी प्रभारी भुवन चन्द्र के नेतृत्व में, पुलिस टीम ने करबला तिराहे के पास स्कूटी (संख्या UK01-D-1599) की चेकिंग की।
जब पुलिस ने स्कूटी को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने फुर्ती से कार्रवाई करते हुए स्कूटी चालक, हरीश चन्द्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।

बरामदगी:
चेकिंग में स्कूटी की डिग्गी से 1.027 किलोग्राम चरस बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत ₹2,05,400/- बताई जा रही है।

कानूनी कार्रवाई:
गिरफ्तार अभियुक्त, हरीश चन्द्र जोशी, निवासी टानी धामस, ने पूछताछ में बताया कि उसका इरादा चरस को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने का था। उसके खिलाफ धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है। पुलिस टीम योग्य कार्रवाई जारी रखते हुए फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है।

पुलिस टीम की भूमिका:

  1. उ0नि0  आनंद बल्लभ कश्मीरा, प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
  2. कानि0  राजीव जोशी, कोतवाली अल्मोड़ा
  3. कानि0  राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
  4. कानि0 इरशाद उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा

यह कार्रवाई नशे के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति का परिचायक है और पुलिस विभाग की तत्परता को दर्शाती है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नशा तस्करों के खिलाफ जानकारी साझा करें ताकि इस पर काबू पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *