अल्मोड़ा। हाईकोर्ट द्वारा पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटाए जाने के बाद अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों ने गति पकड़ ली है। शनिवार को चुनाव आयोग ने दो चरणों में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा कर दी। अब जिले के 5,50,491 मतदाता वार्ड मेंबर, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों को चुनने के लिए मतदान करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले में कुल 1160 ग्राम पंचायतें हैं। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 391 और जिला पंचायत सदस्यों की 45 सीटों पर चुनाव होना है। मतदाताओं में 2,85,125 पुरुष और 2,65,366 महिला मतदाता पंजीकृत हैं। जिले में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण में बुधवार, 24 जुलाई को ताकुला, चौखुटिया, ताड़ीखेत, लमगड़ा, भैंसियाछाना और धौलादेवी विकासखंडों में मतदान होगा। दूसरे चरण में रविवार, 28 जुलाई को द्वाराहाट, स्याल्दे, सल्ट, भिकियासैंण और हवालबाग विकासखंड के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना बुधवार, 31 जुलाई को होगी। जिले के 11 विकासखंडों में कुल 1168 मतदान केंद्र और 1281 मतदान स्थल बनाए गए हैं। सल्ट ब्लॉक में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक 30,635 और सबसे कम संख्या 12,212 भैंसियाछाना में दर्ज की गई है। पुरुष मतदाताओं की संख्या भी सल्ट में सबसे अधिक 33,884 है, जबकि भैंसियाछाना में यह संख्या 13,304 है। मतदान केंद्रों की दृष्टि से भी सल्ट में सबसे अधिक 151 और भैंसियाछाना में सबसे कम 59 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा ताकुला, स्याल्दे और भिकियासैंण में 100-100, द्वाराहाट में 137, चौखुटिया में 103, ताड़ीखेत में 141, हवालबाग में 144, लमगड़ा में 117 और धौलादेवी में 129 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। अधिसूचना जारी होते ही संभावित दावेदारों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। नामांकन की अंतिम तिथि 5 जुलाई तय की गई है। इसके बाद चुनावी तस्वीर और अधिक स्पष्ट हो जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोबारा शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया से प्रत्याशियों और ग्रामीण मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पंचायत चुनाव: अल्मोड़ा में 5.50 लाख से अधिक मतदाता लिखेंगे प्रत्याशियों का भाग्य

Leave a Reply