अल्मोड़ा। भिकियासैंण विकासखंड की थैली पाली क्षेत्र पंचायत सीट पर नामांकन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को दीपक करगेती ने एक बार फिर निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल का नामांकन रद्द किए जाने की मांग दोहराई। दीपक करगेती ने इस संबंध में एक अनुस्मारक पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि 7 जुलाई को आपत्तियों की सुनवाई के दौरान उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सतीश नैनवाल के नाम का नैनीताल और अल्मोड़ा दोनों जिलों की पंचायत निर्वाचक नियमावली 2025 में दर्ज होने का प्रमाण सहित उल्लेख किया था। करगेती का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है, जिसे उच्च न्यायालय के आदेशों के आलोक में गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन अधिकारी राजनीतिक दबाव में आकर इस आपत्ति को गंभीरता से लेने को तैयार नहीं हैं, जबकि न्यायालय यह स्पष्ट कर चुका है कि एक व्यक्ति का नाम एक ही जगह की निर्वाचक सूची में होना चाहिए। दीपक करगेती ने निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया है कि उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना न की जाए और पूर्व में प्रस्तुत आपत्ति तथा साक्ष्यों को राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर, उसके अनुसार उचित निर्णय लिया जाए।
रानीखेत विधायक के भाई के नामांकन पर उठाया सवाल
