Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 12 लाख की ठगी

रुद्रपुर(आरएनएस)।   ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक से 12 लाख की ठगी हो गई। ठगों ने शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर युवक को झांसे में लिया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुष्कर सिह बोरा पुत्र फकीर सिह बोरा निवासी भूत बंगला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसे टेलीग्राम पर रक्षिता नामक यूज़र आईडी से संदेश मिला। खुद को शॉपवेयर ट्रेडिंग कम्पनी का अधिकारी बताकर ठगों ने उन्हें एक ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल से जोड़ दिया। इसके बाद अन्य टेलीग्राम यूजर्स के माध्यम से उनसे लगातार संपर्क रखा गया और ज्यादा निवेश करने पर भारी लाभ कमाने का लालच दिया गया। लालच में आकर उसने 18 जून से 10 जुलाई 2025 तक अपने आईडीबीआई और यूनियन बैंक खातों से कुल 12 लाख 1 हजार 601 रुपये जमा कर दिए। विश्वास बनाए रखने के लिए आरोपियों ने शुरुआत में दो बार 16,782 रुपये और 34,041 रुपये वापस कर दिए। लेकिन जब उसने अपनी पूरी राशि निकालनी चाही तो आरोपियों ने टास्क पूरा करने और 1,41,837 रुपये टैक्स जमा करने की शर्त रख दी। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।