Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 में वेद वॉरियर्स व अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने जीते मैच

1001600623


अल्मोड़ा। नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 में बुधवार को छठे दिन का पहला मैच अल्मोड़ा सर्विसेस व वेद वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा सर्विसेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्मोड़ा सर्विसेस टीम ने 14.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 104 रन बनाए, लक्ष्य का पीछे करने उतरी वेद वॉरियर्स ने बिना विकेट खोए 7 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह वेद वॉरियर्स ने 10 विकेट से मैच में बड़ी जीत दर्ज की। वही बुधवार को दूसरा मैच अल्मोड़ा चैलेंजर्स व अल्मोड़ा क्रिकेटर्स के बीच खेला गया, जिसमें अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी अल्मोड़ा क्रिकेटर्स टीम ने 19 ओवरों में 10 विकेट खोकर 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा चैलेंजर्स की टीम ने 15.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर 118 रन बना कर जीत दर्ज की। मैच में अम्पायर की भूमिका में सत्येन्द्र कुमार सिंह व शमशाद अल्वी, स्कोरर की भूमिका में मयंक व अभय तथा उद्घोषक की भूमिका में अनिल टम्टा रहे। इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, पप्पू जोशी, अनिल कनवाल, सूरज परिहार, आबिद अली, संजय वर्मा, संगम पांडे, प्रकाश जोशी, मदन रावत, शंकर जोशी, राजेंद्र राणा, अतुल वर्मा, उज्ज्वल जोशी आदि उपस्थित रहे।