Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

मजखाली पुलिस चौकी भवन का हुआ भूमि पूजन

1001600623


अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा पुलिस बल को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को मजखाली पुलिस चौकी के नव-निर्मित भवन का भूमि पूजन अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया। नए भवन के निर्माण से चौकी मजखाली को सुदृढ़ आधार मिलेगा और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था तथा जनसेवा को और अधिक प्रभावी और व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा सकेगा। भवन तैयार होने के बाद पुलिस बल के स्थायी व्यवस्थापन के साथ ही पुलिसिंग से जुड़े कार्यों में गति आएगी और पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध होने से आम जनता की समस्याओं का समाधान और तेजी से हो सकेगा। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत विमल प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।