1001600623

Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

जनता दरबार में सौ से अधिक शिकायतों का मौके पर समाधान

1001600623


अल्मोड़ा। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत दन्या क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आसपास के विभिन्न गांवों से पहुंचे सौ से अधिक लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनपद स्तरीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर लोगों ने लंबे समय से लंबित अपने कार्य पूरे कराए। रामलीला मैदान में आयोजित शिविर में श्रम विभाग के स्टॉल पर सबसे अधिक भीड़ देखी गई, जहां डेढ़ सौ से अधिक श्रमिकों ने पंजीकरण कराया। इसके अलावा पेयजल, सड़क, विद्युत, शिक्षा, राशन कार्ड और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी सामने आईं, जिनका समाधान संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। शिविर में भनोली की तहसीलदार सौम्या बृजवाल ने स्वयं मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सुनीं और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अल्मोड़ा की अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने प्रदेश सरकार की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर आम लोगों के लिए राहत लेकर आते हैं और प्रशासन व जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हैं। उन्होंने अधिकारियों से जनसमस्याओं के समाधान में प्राथमिकता बरतने की अपील की। शिविर में ब्लॉक प्रमुख लीला बिष्ट, खंड विकास अधिकारी रोहित वर्मा, गोपाल गैड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष डीके जोशी, हरीश प्रसाद और व्यापार मंडल अध्यक्ष पूरन बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।