अल्मोड़ा। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के समीप विनायक पुल के पास शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मी की स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई और मौके पर धुएं का गुबार छा गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी स्वास्थ्य विभाग में तैनात फार्मेसिस्ट सुनीता नेगी की थी। बताया गया कि स्वास्थ्य कर्मी स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा कर करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित एएनएम सेंटर गई थीं। इसी दौरान उनकी खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई। घटना के समय आसपास मौजूद क्षेत्रवासियों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
स्कूटी में लगी आग,जलकर हुई खाक






