1001600623

Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

जमीन की खरीद-फरोख्त पर ग्रामीणों ने लगाए दबाव और मारपीट के आरोप

1001600623


अल्मोड़ा। जनपद के खूंट-धामस क्षेत्र में कथित तौर पर लगभग पांच सौ नाली भूमि की खरीद-फरोख्त को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर विरोध जताया। बैठक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कथित भूमाफिया स्थानीय लोगों पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विरोध करने पर कुछ बुजुर्ग ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई और अमानवीय व्यवहार किया गया, जिससे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं और क्षेत्र की सामाजिक शांति तथा सुरक्षा को प्रभावित कर रही हैं। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और क्षेत्र की जमीन को अवैध कब्जों तथा अनियमित खरीद-फरोख्त से सुरक्षित किया जाए। बताया गया कि घटनाक्रम के दौरान नायब तहसीलदार और संबंधित पटवारी भी मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने उनके समक्ष अपनी आपत्तियां और शिकायतें दर्ज कराईं। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और प्रकरण की विधिसम्मत जांच कराई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता विनोद चंद्र तिवारी ने की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले में कानूनी और संवैधानिक दायरे में रहकर सख्त कार्रवाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी। बैठक में विनय किरौला, राजेंद्र सिंह चौहान, डुगर सिंह, जगदीश सिंह, चंदन सिंह, विजय कुमार, भीम राम, रंजित सिंह, राजेंद्र बिष्ट, भूपाल बिष्ट, देव सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।