अल्मोड़ा। रानीखेत में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में युवा व्यापारी की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में शोक के साथ आक्रोश भी देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार जरूरी बाजार निवासी लव साह (30) पुत्र भारत साह शुक्रवार देर रात भोजन करने के बाद सदर बाजार की ओर निकले थे। बताया जा रहा है कि उनके दोस्तों का फोन आया था और वे उनसे मिलने के लिए बाहर गए थे। इसी दौरान गांधी चौक की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग उन्हें तुरंत उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कोतवाल अशोक धनकड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डंपर बागेश्वर निवासी एक व्यक्ति का बताया जा रहा है। चालक की तलाश की जा रही है और घटना से जुड़े तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के परिवार में पत्नी और तीन साल का बेटा है। लव साह की मौत के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। व्यापारियों ने डंपर चालक को जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रानीखेत में डंपर की चपेट में आकर युवा व्यापारी की मौत, चालक फरार





