Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

14 मार्च से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड की 6वीं से 11वीं तक की गृह परीक्षाएं

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड से संबंधित स्कूलों में छठवीं से लेकर 11वीं तक की गृह परीक्षाओं में संशोधन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि छठवीं से नौवीं और 11वीं की कक्षाओं में गृह परीक्षाएं अब 14 मार्च से 25 मार्च के बीच होंगी। सभी जिलों में परीक्षाएं प्रदेश स्तर से तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी। अब इसमें बदलाव संभव नहीं होगा। कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं पहली पाली में साढ़े नौ से साढ़े 12 और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से चार बजे के बीच होंगी। जबकि अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं पहली पाली में साढ़े नौ से 12 बजे और दोपहर बाद डेढ़ बजे से तीन बजे के बीच होंगी। परीक्षाओं में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है।