Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

Almora । कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, डीएम ने दिए आदेश

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। डीएम वंदना सिंह ने बैठक कर उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना के लिए जागरूकता अभियान चलान के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को मास्क पहनने और सामजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाए। बिना मास्क पहने घुम रहे लोगों को मास्क वितरित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के बाद भी जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है। उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान किए जाए।