Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

एफआरआई में एमटीएस की भर्तियां निरस्त

देहरादून। फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में मल्टी टास्किंग स्टाफ(एमटीएस) के पदों पर हुई भर्तियां निरस्त हो गई हैं। यूकेडी लगातार इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध कर रही थी। इस भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के बदले दूसरे के बैठने के मामले पकड़ में भी आए थे। फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के रजिस्ट्रार एसके थॉमस ने बताया कि पुरानी भर्तियां निरस्त कर दी गई हैं। केवल वे लोग दोबारा परीक्षा में बैठ पाएंगे जिन्होनें अक्टूबर 2021 को परीक्षा दी थी। जल्दी ही दोबारा से परीक्षा की तारीख निर्धारित कर दी जाएंगी। दोबारा से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन इंस्टीट्यूट की वेबसाइट के लिंक पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए कोई फीस भी नहीं होगी। वहीं यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता शिव प्रसाद सेमवाल ने टेक्निकल असिस्टेंट की भर्तियों में भी गड़बड़ियों का आरोप लगाया।