APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा घोटाले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह की 6 करोड़ की संपत्ति का होगा अब ये..

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी हाकम सिंह की 6 करोड़ की अवैध संपत्ति जल्द ही कुर्क की जाएगी। वहीं एसटीएफ ने कुर्की को लेकर जिलाधिकारी को नोटिस भेजा है। वहीं इसी कार्रवाई के तहत एसटीएफ अभी तक हाकम सिंह (Hakam Singh) की अवैध रूप अर्जित की गई करोड़ों रुपए की संपत्ति की रिपोर्ट तैयार कर चुकी है। राज्य सरकार से अनुमति मिलते ही एसटीएफ ने हाकम सिंह की 6 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने सभी नकल माफियाओं के लिए एसटीएफ को सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिये हैं। एसटीएफ के अनुसार हाकम सिंह ने यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षाओं में धांधली कर करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति बनाई है, जिसका मूल्यांकन कर लिया गया है। एसटीएफ ने हाकम सिंह की करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। एसटीएफ (SSP) आयुष अग्रवाल ने बताया कि, गैंगस्टर अधिनियम में धारा 14 में अभियुक्तों द्वारा अवैध कार्यों के द्वारा अर्जित चल-अचल संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने का प्रावधान है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एसटीएफ की टीम को भर्ती घोटाले में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्तों की संपत्ति की जांच के लिए टीमें रवाना की गई हैं।