Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

498 परीक्षा केंद्रों पर होगी पटवारी, लेखपाल की भर्ती परीक्षा

1001600623

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 498 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए 1.58 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी को 11:00 से 1:00 के बीच किया जाएगा। आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए अक्तूबर 2022 में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 29 दिसंबर को अपलोड कर दिए गए थे। सचिव ने बताया कि पटवारी, लेखपाल की लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 498 परीक्षा केंद्रों पर कराया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है।