Categories: अल्मोड़ा

मरीजों को बाहर की दवाई लिखने का रखा जाएगा रिकॉर्ड, बताना होगा कारण


अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला एवं महिला अस्पताल के चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक जिला अस्पताल में आयोजित हुई। इस बैठक में जिला अस्पताल के बेहतर प्रबंधन एवं लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने हेतु विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति भी बनी। इस बैठक में जिला एवं महिला अस्पताल के वित्तीय वर्ष 2025 – 26 के व्यय को लेकर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जो व्यवस्थाएं अस्पताल में लागू हैं, उन्हें सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था बनाई जाए। मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन उपकरणों एवं सामग्री की आवश्यकता हैं, उन्हें नियमानुसार क्रय कर लिया जाए तथा खरीद में सभी नियमों का पालन किया जाए एवं गुणवत्तायुक्त सामग्री ही खरीदी जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में यह व्यवस्था बनाई जाए कि डॉक्टर यदि मरीजों को बाहर से दवाई लेने के लिए लिखते हैं, तो उसका रिकॉर्ड अस्पताल में अनिवार्य रूप से रहे, जिससे मरीजों की शिकायत का संज्ञान लेकर बाहर से दवाई लिखने के कारण की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए डॉक्टर जिस पर्चे पर दवाई लिखते हैं, उसके नीचे कार्बन कॉपी रखी जाए, जिससे दवाई लिखने का रिकॉर्ड रखा जा सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल में एक और लिफ्ट लगाने की आवश्यकता है। इस प्रस्ताव की भी प्रबंधन समिति में सहमति बनी। इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उनके हित में जो भी आवश्यक है, उसकी व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चंद्र तिवारी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल हरीश चंद्र गड़कोटी, सदस्य किशन गुरुरानी, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी समेत अन्य उपस्थित थे।

Harish Tripathi

Recent Posts

व्यापारियों को पंजीयन के प्रति जागरूक करने को राज्य कर विभाग ने की बैठक

अल्मोड़ा। राज्य कर विभाग अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल…

1 day ago

शेराघाट में जैगन नदी से मिला अज्ञात शव

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के शेराघाट क्षेत्र में शुक्रवार को जैगन नदी से एक अज्ञात व्यक्ति…

2 days ago

विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने मनाया 102वां स्थापना दिवस

अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा ने शुक्रवार को अपना 102वां स्थापना दिवस धूमधाम…

2 days ago

वन महोत्सव पर सिमतोला और गेरुआ में किया गया पौधारोपण

अल्मोड़ा। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को सिमतोला ईको पार्क और कपड़खान अनुभाग के…

3 days ago

पर्यावरण मित्रों ने समस्याओं को लेकर मेयर को भेजा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा। नगर निगम अल्मोड़ा के पर्यावरण मित्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम…

3 days ago

This website uses cookies.