अल्मोड़ा
रेमजे इंटर कॉलेज में आज वंदे मातरम @150 कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम’ गीत गाया गया, जिसने पूरे परिसर को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक रघुनाथ सिंह चौहान उपस्थित रहे। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, बालेश्वर वार्ड के पार्षद इंद्र मोहन भंडारी, नगर मीडिया संयोजक दीपक भंडारी, तथा रेमजे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साज सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अतिथियों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्रभक्ति गीत की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

