अपना उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड की आवाज

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन में बीडीसी प्रत्याशी समेत तीन पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)।   पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी (निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख) और उनके पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को डीडी चौक से बीडीसी प्रत्याशी के पोस्टर वाली स्कॉर्पियो कार पकड़ी थी। इसके अंदर भारी संख्या में साड़ियां भरी हुई थीं। साथ ही चुनाव प्रचार सामग्री भी थी। आरोप है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ियां खरीदी गई थीं। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। मंगलवार को यातायात पुलिस ने डीडी चौक पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार को चेकिंग के दौरान रोका। चालक प्रदीप कुमार पुत्र शोभित कुमार निवासी नारायणपुर सुंदर कॉलोनी लालपुर को वाहन समेत पुलिस थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में चालक ने बताया कि वह शिमला पिस्तौर क्षेत्र में बीडीसी प्रत्याशी और निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा के पक्ष में वोटरों को बांटने के लिए साड़ियां और प्रचार सामग्री लेकर जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 262 पैंक साड़ियां और 67 प्रचार सामग्री के पैकेट मिले। इनमें प्रत्याशी ममता जल्होत्रा और उनके पति सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा का नाम और चुनाव चिह्न वाला पोस्टर छपा था। चालक ने बताया कि यह सारा सामान विपिन जल्होत्रा के निर्देश पर खरीदा गया था। गाड़ी के पिछले शीशे पर भी प्रत्याशी का प्रचार पोस्टर चिपका हुआ मिला। पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन में प्रत्याशी, उनके पति और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जब्त माल और वाहन थाने में सुरक्षित रखा गया है। बरामद साड़ियों के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके हैं, इसलिए जीएसटी विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।