आसमान में गूंजी फाइटर प्लेन की तेज गड़गड़ाहट

देहरादून। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट क्षेत्र गुरुवार सुबह अचानक तेज गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सुबह करीब साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमान ने आसमान में चक्कर लगाए, जिसकी गड़गड़ाहट सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। क्षेत्रवासियों को कुछ समय के लिए यह लगा कि कोई बड़ी घटना घट गई है, लेकिन थोड़ी ही देर में विमान देहरादून एयरपोर्ट पर उतर आया। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार मिराज लड़ाकू विमान सुबह लगभग 8:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर उतरा। विमान करीब आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ा रहा और उसके बाद नौ बजे दोबारा उड़ान भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान के आगमन और ठहराव के कारणों की आधिकारिक जानकारी नहीं दी, हालांकि संभावना जताई जा रही है कि यह वायुसेना का नियमित अभ्यास रहा होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की आपात स्थिति नहीं थी और यह वायुसेना की रुटीन एक्सरसाइज का हिस्सा प्रतीत होता है।
वहीं बुधवार रात से राज्य के कई जनपदों में फाइटर प्लेन की तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी जो गुरुवार को भी जारी रही। वायुसेना के इस अप्रत्याशित आगमन से लोग उत्सुक और चकित दिखाई दिए। दिन भर लोग गड़गड़ाहट की आवाज को लेकर चर्चा करते और कयास लगाते दिखाई दिए।