अल्मोड़ा। जिले में छद्म वेश धारण कर लोगों को ठगने वालों के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में जिलेभर में इस अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कोतवाली अल्मोड़ा और महिला थाना की पुलिस टीमों ने नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर साधु-संतों के वेश में रह रहे लोगों का सत्यापन किया। अभियान अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में संचालित हुआ। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय और महिला थाना की थानाध्यक्ष जानकी भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नगर के विभिन्न मंदिरों और आश्रमों में ठहरे बाबाओं से पूछताछ की और उनके पहचान पत्रों व अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की। जांच के दौरान कोई संदिग्ध सामने नहीं आया, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अभियान के दौरान पुलिस ने क्षेत्र में अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। पुलिस अधिकारियों ने बुजुर्गों को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य अथवा अन्य किसी समस्या की सूचना मिलने पर तत्काल सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्हें पुलिस और थाने के संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए। पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों से किसी भी परेशानी की स्थिति में सीधे संपर्क करने की अपील की है।
अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनज़र जिले में अल्मोड़ा पुलिस अवैध मादक पदार्थों की…
अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और रिटर्निंग ऑफिसरों का प्रशिक्षण…
अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव से पहले अल्मोड़ा पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू…
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राम…
अल्मोड़ा। नगर के धारकीतूनी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने…
चंपावत, 12 जुलाई 2025: चंपावत पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए…
This website uses cookies.