APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

Advertisement

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब में रात्रि में रहेगा बंद


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब के समीप लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए जिलाधिकारी ने इस मार्ग पर रात्रि में आवागमन पर लगाए प्रतिबन्ध को 29 अक्टूबर से 08 नवंबर तक के लिए तक बढ़ा दिया है। इस अवधि में इस मार्ग पर रात्रि 9 बजे से सुबह 06 बजे तक आवागमन बंद रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिलाधिकारी के आदेश से विगत दो सप्ताह से यह मार्ग रात्रि में सभी वाहनों हेतु बंद कर दिया गया था। मार्ग की स्थिति को देखते हुए रात्रि में मार्ग बंद रखने के आदेश को जिलाधिकारी ने 08 नवंबर तक बढ़ा दिया है। जारी आदेश में कहा है कि एनएच 109 के किमी 56 पर क्वारब में सड़क धंस रही है तथा मलबा व बोल्डर भी गिर रहे हैं यहाँ पर सड़क की चौड़ाई भी 03 मीटर रह गई है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नहीं रह गया है। आदेश में वैकल्पिक मार्ग अल्मोड़ा- विश्वनाथ- शहरफाटक मोटर मार्ग और खैरना रानीखेत मोटर मार्ग का बंद अवधि में प्रयोग करने को कहा गया है। आदेश में स्पष्ट उल्लेखित है कि निर्देशों में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। एम्बुलेंस तथा अन्य आवश्यकीय सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहन उपरोक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे। रात्रि में भूस्खलन क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।