Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम ने दो तस्करों को दबोचा, 6.50 लाख की स्मैक बरामद

1001600623

एसएसपी अल्मोड़ा के सशक्त नेतृत्व में नशा तस्करों पर करारा प्रहार


अल्मोड़ा।
जनपद अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने की दिशा में लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर स्मैक, गांजा, चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय तथा प्रभारी निरीक्षक एसओजी भुवन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में दिनांक 18 जनवरी 2026 की रात्रि को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा लोधिया के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 21.49 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 44 हजार 700 रुपये बताई जा रही है। दोनों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा संख्या 06/26 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. दीपक मेहता उर्फ झनका, उम्र 27 वर्ष, पुत्र मोहन सिंह, निवासी गंगोला मोहल्ला बांस गली, अल्मोड़ा
  2. हर्षित भण्डारी उर्फ हन्नी, उम्र 28 वर्ष, पुत्र नीरज भण्डारी, निवासी थपलिया बद्रेश्वर वार्ड, अल्मोड़ा

आपराधिक इतिहास

दीपक मेहता उर्फ झनका के विरुद्ध पूर्व में भी मुकदमा संख्या 62/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है।

बरामदगी

21.49 ग्राम स्मैक

1001600623

बरामद माल की कीमत

लगभग 6,44,700 रुपये

पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक आनन्द बल्लभ कश्मीरा (चौकी प्रभारी धारानौला)
  • कांस्टेबल सुन्दर लाल, कोतवाली अल्मोड़ा
  • कांस्टेबल राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
  • कांस्टेबल हरीश प्रसाद, एसओजी अल्मोड़ा
  • कांस्टेबल राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
  • कांस्टेबल चन्दन सिंह नेगी, एसओजी अल्मोड़ा
  • कांस्टेबल गणेश पाण्डे, एसओजी अल्मोड़ा

पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और आम जनता ने पुलिस की इस सख्त कार्यवाही की सराहना की है।