अल्मोड़ा
अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने आज देहरादून में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार से मुलाकात की और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की मांग की। विधायक तिवारी ने बताया कि वर्तमान में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित डायलिसिस यूनिट में केवल 6 यूनिट हैं, जबकि 50 से अधिक किडनी रोगी इलाज के लिए जगह की कमी के कारण परेशान हैं। इन रोगियों को इलाज के लिए हल्द्वानी या अन्य मैदानी क्षेत्रों का रुख करना पड़ता है, जिससे उन्हें शारीरिक और आर्थिक दोनों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मनोज तिवारी ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से डायलिसिस यूनिट बढ़ाने के लिए बातचीत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस वजह से उन्हें अब स्वास्थ्य सचिव से मिलकर इस समस्या से अवगत कराना पड़ा। स्वास्थ्य सचिव ने तिवारी की मांग पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी पी भैसोड़ा से दूरभाष पर बात की और डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
विधायक ने आगे कहा कि डायलिसिस सुविधा बढ़ने से न केवल अल्मोड़ा, बल्कि बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रानीखेत, चौखुटिया, द्वाराहाट जैसे क्षेत्रों के किडनी रोगियों को भी राहत मिलेगी, और उन्हें अब मैदानी क्षेत्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। तिवारी ने यह भी बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की स्थापना इस उद्देश्य से की गई थी कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को सभी प्रकार के उपचार मिल सकें और उन्हें इलाज के लिए मैदानी क्षेत्र में न जाना पड़े।
विधायक मनोज तिवारी ने आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर पर लगातार प्रयासरत हैं ताकि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में समस्त पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को उपचार उपलब्ध हो सके।
Leave a Reply