Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के तहत निकाली जागरूकता बाइक रैली


अल्मोड़ा। ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को अल्मोड़ा में एक जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के तत्वावधान में, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में निकाली गई। बाइक रैली का शुभारंभ रघुनाथ सिटी मॉल परिसर से हुआ, जिसे फ्रंट ऑफिस अधिकार मित्र विनीता आर्या, एआरटीओ अखिलेश चौहान तथा परिवहन कर अधिकारी पवन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रघुनाथ सिटी मॉल से शुरू होकर टैक्सी स्टैंड तक निकाली गई। इस दौरान नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने राहगीरों और दुकानदारों को स्वच्छता संबंधी पंफ्लेट वितरित किए और उन्हें स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों को आगामी 22 जून, रविवार को सुबह 6:45 बजे सिमकनी मैदान, अल्मोड़ा में आयोजित वृहद स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान में सहभागिता और श्रमदान हेतु प्रेरित किया गया। इस अभियान में पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, अधिकार मित्र समेत कई विभागों और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *