Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग -चमोली के बीच यातायात हल्के वाहनों के लिए 14 तक बंद

चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग और चमोली के बीच 14 अप्रैल तक हल्के वाहनों के लिए यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान हल्के वाहनों को नंदप्रयाग से सैकोट कोठियालसैंण सड़क पर डायवर्ट किया गया है। जिला प्रशासन ने बदरीनाथ हाईवे के नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र के उपचार के लिए यह निर्णय लिया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी आरके पांडे ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा को सुचारु और सुलभ बनाने के लिए नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र से मलबा हटाया जाएगा। इसलिए इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग और चमोली के बीच 14 अप्रैल तक हल्के वाहनों के लिए यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि जबकि भारी वाहनों के लिए विशेष समय निर्धारित किया गया है। बताया कि भारी वाहनों के लिए प्रातः 5 से 8 बजे, दोपहर 1 से 2 बजे और रात्रि 6 से 9 बजे तक आवाजाही की अनुमति दी गई है।