Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

बेरोजगार संगठन की कवरेज कर रहे दो लोगों से मारपीट में मुकदमा

1001600623

देहरादून(आरएनएस)।  बेरोजगार संगठन के धरना प्रदर्शन को कवर करने पहुंचे यू ट्यूबर और उसके कैमरामैन साथ मारपीट की गई। घटना गुरुवार रात की है। घटना के कुछ देर बाद शिकायत मिलते ही डालनवाला कोतवाली पुलिस ने संगठन से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि घटना गुरुवार रात को परेड ग्राउंड के पास हुई। यहां बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ता सोमवार से धरना दे रहे हैं। नोएडा स्थित न्यूज पोर्टल से जुड़े सुमित तिवारी और उनके कैमरामैन उमाकांत उपाध्याय प्रदर्शन को कवर करने पहुंचे थे। सुमित तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों से सवाल पूछने पर वे भड़क गए। यहां मौजूद कुछ लोगों ने सुमित और उनके साथी संग मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने गाली-गलौज करते हुए ‘देख लेंगे’, ‘फिर मारेंगे’, ‘गाड़ी तोड़ देंगे’ और ‘जान से मार देंगे’ जैसी धमकियां दीं। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को बचाया। सुमित भी नोएडा के निवासी हैं। इंस्पेक्टर मैनवाल ने बताया कि शिकायत पर धरने में शामिल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की वीडियो फुटेज पुलिस को मिली है। उसके जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।