Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

भतरौजखान पुलिस ने एक लाख के गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

1001600623


अल्मोड़ा। भतरौजखान पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे का वजन 4.085 किलोग्राम है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 2 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग करने और नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष भतरौजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहान बैरियर से सल्ट की ओर पनीयाली नाला रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोटरसाइकिल संख्या यूपी 22-बी-6682 को रोका गया। तलाशी में सवार युवक सचिन नेगी के पास से गांजे की खेप बरामद हुई। गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन नेगी (19 वर्ष), पुत्र विरेंद्र नेगी, निवासी ग्राम पटोटिया, थाना धूमाकोट, ब्लॉक नैनीडांडा, जिला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा, प्रभारी चौकी भौनखाल, हेड कांस्टेबल राजाराम सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल संजीव कुमार शामिल रहे।