देहरादून(आरएनएस)। जल विद्युत उत्पादन बाधित होने से गड़बड़ाए पावर सप्लाई सिस्टम पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त नाराजगी जताई। प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम को पावर सप्लाई सिस्टम सामान्य बनाए रखने को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने बुधवार को ही यूपीसीएल के साथ ही यूजेवीएनएल मैनेजमेंट को तलब कर ठोस व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को जारी निर्देश में साफ किया कि किसी भी स्थिति में राज्य में बिजली कटौती की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। अफसर हर स्थिति के लिए तैयार रहें। पहले से ही पावर सप्लाई सामान्य बनाए रखने का ठोस प्लान तैयार रहे। यदि हाइड्रो पावर से उत्पादन बाधित होता है, तो तत्काल उसके विकल्पों पर काम करते हुए व्यवस्था बनाई जाए। आम जनता को बिजली कटौती से होने वाली दिक्कतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर हाल में सप्लाई सिस्टम को मजबूत बना कर रखा जाए। आपदा के दौरान भी यदि कहीं कोई दिक्कत आती है, तो उस समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए फील्ड में अफसर पूरे समय अलर्ट मोड पर रहें। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने मांगा प्लान सीएम के निर्देश मिलते ही प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने यूपीसीएल और यूजेवीएनएल के अफसरों से प्लान तलब किया। बुधवार को सचिवालय में हुई बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा ने निर्देश दिए कि तेज बारिश और नदियों के पानी में सिल्ट बढ़ने से किसी भी तरह पावर हाउस को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। पावर हाउस और बैराज की सुरक्षा को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही हाइड्रो पावर उत्पादन बाधित होने की स्थिति में यूपीसीएल अन्य स्रोतों के माध्यम से बिजली जुटा कर पावर सप्लाई सिस्टम को हर हाल में सामान्य बनाना सुनिश्चित करे।
रुद्रपुर(आरएनएस)। लूटपाट और हमले के मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मीना देउपा की अदालत…
विभिन्न अभियानों के जरिए अब तक 60 से अधिक पीड़ितों को किया गया एयरलिफ्ट देहरादून(आरएनएस)।…
- देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने…
रुड़की(आरएनएस)। मेयर अनीता देवी अग्रवाल और मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने गुरुवार को…
रुड़की(आरएनएस)। मंगलौर कस्बे में बुधवार को मीट की दुकानें बंद कराने गई पुलिस टीम के…
ऋषिकेश(आरएनएस)। एम्स ऋषिकेश में अब नर्सिंग अधिकारियों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए…
This website uses cookies.