हल्द्वानी, 21 जुलाई 2025।
कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थलों के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी कड़ी में मुक्त विश्वविद्यालय के पास जीतपुर नेगी के जंगलों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान आशीष राम उर्फ कांचा (21 वर्ष), हिमांशु सम्मल (20 वर्ष) और मो० हसन (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आशीष और हिमांशु ने स्वीकार किया कि उन्होंने संयुक्त रूप से बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो मोटरसाइकिलें और नानक स्वीट्स के पास से एक बाइक चोरी की थी। इनमें से एक मोटरसाइकिल उन्होंने किच्छा निवासी मो० हसन को ₹4000 में बेच दी थी, जबकि शेष दो मोटरसाइकिलें जंगल में छिपा दी थीं।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि तीनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
इस कामयाबी पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को ₹2500 के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। गिरफ्तारी अभियान में उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव), उप निरीक्षक सिमरन (चौकी राजपुरा), उप निरीक्षक मनमोहन सिंह रौतेला (चौकी मेडिकल), कांस्टेबल संतोष विष्ट, अनिल गिरी और दिनेश नगरकोटी ने अहम भूमिका निभाई।
हल्द्वानी, 21 जुलाई। बरसात के दिनों में हर वर्ष तबाही का कारण बनने वाला देवखड़ी…
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी (पंचायत) आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड,…
अल्मोड़ा। जिला गंगा समिति अल्मोड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी…
अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण से पहले सोमवार को विकास भवन सभागार…
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट को भारत गौरव अवार्ड…
हल्द्वानी, 21 जुलाई 2025 देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सोमवार को हल्द्वानी स्थित प्रदेश कार्यालय,…
This website uses cookies.