हल्द्वानी में बाइक चोरी की वारदातें सुलझीं, तीन चोर गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिलें बरामद

हल्द्वानी, 21 जुलाई 2025।



हल्द्वानी शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का नैनीताल पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित एक विशेष टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थलों के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी कड़ी में मुक्त विश्वविद्यालय के पास जीतपुर नेगी के जंगलों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान आशीष राम उर्फ कांचा (21 वर्ष), हिमांशु सम्मल (20 वर्ष) और मो० हसन (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आशीष और हिमांशु ने स्वीकार किया कि उन्होंने संयुक्त रूप से बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो मोटरसाइकिलें और नानक स्वीट्स के पास से एक बाइक चोरी की थी। इनमें से एक मोटरसाइकिल उन्होंने किच्छा निवासी मो० हसन को ₹4000 में बेच दी थी, जबकि शेष दो मोटरसाइकिलें जंगल में छिपा दी थीं।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि तीनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

इस कामयाबी पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को ₹2500 के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। गिरफ्तारी अभियान में उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव), उप निरीक्षक सिमरन (चौकी राजपुरा), उप निरीक्षक मनमोहन सिंह रौतेला (चौकी मेडिकल), कांस्टेबल संतोष विष्ट, अनिल गिरी और दिनेश नगरकोटी ने अहम भूमिका निभाई।


Harish Tripathi

Recent Posts

देवखड़ी नाले पर बने 13 चेक डैम, बरसात में राहत की उम्मीद — महापौर ने किया निरीक्षण

हल्द्वानी, 21 जुलाई। बरसात के दिनों में हर वर्ष तबाही का कारण बनने वाला देवखड़ी…

14 hours ago

28 और 30 जुलाई पुनर्मतदान की तिथियां घोषित

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी (पंचायत) आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड,…

14 hours ago

जिला गंगा समिति की बैठक में नदियों को प्रदूषणमुक्त बनाए रखने पर दिया जोर

अल्मोड़ा। जिला गंगा समिति अल्मोड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी…

14 hours ago

पंचायत चुनाव को लेकर सतर्क प्रशासन ने समीक्षा बैठक की आयोजित

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण से पहले सोमवार को विकास भवन सभागार…

14 hours ago

कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट को आजीवन उपलब्धि सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट को भारत गौरव अवार्ड…

14 hours ago

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने किया संगठन विस्तार, मनीष अग्रवाल बने आजीवन सदस्य

हल्द्वानी, 21 जुलाई 2025 देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सोमवार को हल्द्वानी स्थित प्रदेश कार्यालय,…

14 hours ago

This website uses cookies.