1001600623

Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

भाजपा नेता की गिरफ्तारी को सामाजिक संगठनों का प्रदर्शन

1001600623

रुद्रपुर(आरएनएस)। रामनगर की छोई में अल्पसंख्यक वाहन चालक पर हुए हमले के मुख्य आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को सामाजिक संगठनों और ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने मॉब लिंचिंग और हेट स्पीच की बढ़ती घटनाओं पर विरोध जताया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रदर्शनकारियों ने अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठनों ने बताया कि 23 अक्तूबर को हुए इस हमले में वाहन चालक नासिर गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आरोपी सोशल मीडिया पर हेट स्पीच देकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार पुलिस को हेट स्पीच के मामलों में स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। संगठनों ने सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने, घायल नासिर को 10 लाख रुपये का मुआवजा और नि:शुल्क इलाज देने की मांग की। ज्ञापन की प्रति उच्च न्यायालय नैनीताल सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई। ज्ञापन देने वालों में इंकलाबी मजदूर केन्द्र के कैलाश, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के शिवदेव सिंह, दिनेश, हरेंद्र सिंह, प्रकाश मेहरा, मुख्तार अहमद, साजिद खान, अजीज खान, सुरेंद्र और रविंदर कौर शामिल रहे।