APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

Champawat । कलक्ट्रेट में छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कन्याधन योजना के तहत पूरी धनराशि देने की मांग

चम्पावत : वर्ष 2017 में इंटरमीडिएट कर चुकी छात्राओं ने कन्याधन योजना के तहत पूरी धनराशि देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने चम्पावत कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

छात्राओं ने बाद में एडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। शनिवार को छात्राओं ने चम्पावत कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। लोहाघाट, पाटी आदि क्षेत्रों से चम्पावत पहुंची छात्राओं ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2017 में इंटरमीडिएट किया।

कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व बाद के वर्षों में इंटर करने वाली छात्राओं को कन्याधन योजना का लाभ दिया गया है। लेकिन समाज कल्याण और बाल विकास विभाग के बीच योजना हस्तांतरित करने की वजह से उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सका।

कहा कि अब सरकार छात्राओं को 51 हजार रुपये की जगह महज पांच हजार रुपये देकर पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने योजना के तहत मिलने वाली 51 हजार रुपये की धनराशि देने की मांग की है। उन्होंने एडीएम शिवचरण द्विवेदी के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा।

प्रदर्शन करने वालों में अंजली टम्टा, नेहा फत्र्याल, कविता बिष्ट, प्रीति फत्र्याल, रुचि करायत, राखी करायत, दीक्षा मुरारी शामिल रहीं।