Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में परेशानी से बचना है तो सीएनजी वाहन न लायें

1001600623

 देहरादून। चारधाम यात्रा में आने वाले सीएनजी वाहन संचालकों को परेशानी हो सकती है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने इस बात पर चिंता जताई है कि पूरे गढ़वाल मंडल में अभी तक केवल सात सीएनजी पंप ही हैं।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत देने के लिए गाड़ियों में सीएनजी किट की गाड़ियां तो सरकार ने लांच कर दी हैं, लेकिन इसके पंप बेहद कम हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल में सीएनजी के पंप एक रुड़की, एक ज्वालापुर, एक डोईवाला, दो देहरादून और दो ऋषिकेश में हैं।
गाड़ियों की संख्या हजारों में है। यूपी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों से चारधाम में आने वाली हजारों गाड़ियों के लिए सीएनजी आपूर्ति की समस्या पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जो पंप हैं, उनकी भी हालत खराब है। कहीं गैस नहीं है तो कहीं बिजली नहीं है। सीएनजी गाड़ियों की लाइन लगनी शुरू हो गई है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन के मद्देनजर जल्द से जल्द सीएनजी पंपों की संख्या बढ़ाई जाए। जो पंप पहले से चल रहे हैं, उन पर पर्याप्त सीएनजी उपलब्ध कराई जाए। व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएं। साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सड़कों के किनारे चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएं।