दिनांक- 18.04.2023 को तल्ला मेहर गांव देघाट निवासी हीरा सिंह ने थाना देघाट में तहरीर दी कि उसकी गैरमौजूदगी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात कान के कर्णफूल व मंगलसूत्र चोरी कर लिये है। जिस पर थाना देघाट में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी- पतारसी कर मात्र 05 घण्टे के भीतर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र स्व0 बच्चे सिंह मेहरा निवासी ग्राम तुला मेहर गांव थाना देघाट को चोरी के आभूषणों सहित गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जीवन सामंत, हे0कानि0 सुरेंद्र कुमार, हे0कानि0 राजेन्द्र गोस्वामी, थाना देघाट शामिल रहे।