Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

बिना टेंडर करीब 10 करोड़ 23 लाख रुपये के कार्य आवंटित करने पर  कांग्रेस का पीडब्ल्यूडी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन


अल्मोड़ा। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा बिना निविदा प्रक्रिया के करीब 10 करोड़ 23 लाख रुपये के कार्य आवंटित किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की कार्य शैली से आक्रोशित कांग्रेस जनों ने अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में तंबू लगा कर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विभाग ने नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से डोबा चौंसली मोटर मार्ग के ठेके अपने करीबी ठेकेदारों को दे दिए हैं, जिससे भ्रष्टाचार को खुला बढ़ावा मिल रहा है। दोपहर बाद अचानक पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया और विभाग व अधिशासी अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विधायक मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि विभाग ने बिना टेंडर के करोड़ों की लागत के कार्य चहेते व बाहरी ठेकेदारों को सौंप दिए हैं, जबकि स्थानीय ठेकेदारों को इसकी कोई जानकारी तक नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि यदि टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाती, तो प्रतिस्पर्धा के चलते न्यूनतम दर पर कार्य होता और शेष बजट से अन्य विकास कार्य किए जा सकते थे। तिवारी ने विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा करार देते हुए कहा कि यह पूरा मामला सरकार और विभाग की मिलीभगत से हुआ है। उन्होंने मांग की कि इन कार्यों को तुरंत निरस्त किया जाए और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने भी इसे नियम विरुद्ध कार्य बताते हुए कहा कि जब विभाग वर्षों से छोटे ठेकेदारों का भुगतान तक नहीं कर पाता, तब करोड़ों के कार्य बिना निविदा के सौंपना गम्भीर संदेह को जन्म देता है। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों के स्थानांतरण और शासन स्तर से जांच की मांग की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता लोनिवि में तम्बू लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरने में नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, पूरन सिंह रौतेला, डॉ. मनोज कुमार जोशी, जिला महामंत्री दिनेश पिलख्वाल, निर्मला रावत, गीता मेहरा, गोविंद मेहरा, अख्तर हुसैन, भैरव गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *