अल्मोड़ा। नगर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर शनिवार को नगर निगम के सभी पार्षदों ने मेयर अजय वर्मा से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने चार प्रमुख मांगों को तत्काल प्रभाव से हल करने की मांग करते हुए कहा कि आम जनता लंबे समय से बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है, जिनका समाधान अब टाला नहीं जा सकता। पार्षदों ने नगर क्षेत्र में बंदरों के बढ़ते आतंक पर चिंता जताते हुए कहा कि इनसे नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। उन्होंने बंदरों को पकड़ने के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इसके अलावा आवारा सांड, गाय और अन्य पशुओं की वजह से यातायात बाधित होने और दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ने पर भी स्थायी समाधान की आवश्यकता बताई। ज्ञापन में नगर क्षेत्र की जर्जर सड़कों और जगह-जगह बने गड्ढों की भी समस्या रखी गई। पार्षदों ने कहा कि टूटी-फूटी सड़कों के कारण नागरिकों और व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में इनकी मरम्मत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने नगर आयुक्त एवं सह आयुक्त का पद लंबे समय से रिक्त होने पर चिंता जताई और शीघ्र नियुक्ति की मांग रखी। पार्षदों ने उम्मीद जताई कि जनहित से जुड़ी इन समस्याओं पर मेयर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र निर्णय लेंगे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर पार्षद वैभव पांडे, चंचल दुर्गापाल, गीता बिष्ट, वंदना वर्मा, गुंजन सिंह चम्याल, हेमचंद तिवारी, कुलदीप सिंह मेर, अंजू बिष्ट, भूपेंद्र चंद जोशी सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।
अल्मोड़ा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को चौघानपाटा स्थित…
अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों के तहत अल्मोड़ा पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा…
रामगढ़ (नैनीताल), 05 जुलाई 2025 भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के रामगढ़ रेंज के अंतर्गत…
अल्मोड़ा। राज्य कर विभाग अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल…
अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे वृहद जागरूकता…
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा परिसर में शनिवार को पिथौरागढ़ स्थित लक्ष्मण सिंह महरा…
This website uses cookies.