अल्मोड़ा। मुंशी हरिप्रसाद टम्टा जयंती समारोह समिति और कुमाऊं शिल्पकार हितकारी सभा करणी सभा ने संयुक्त रूप से प्रदेश सरकार से मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के योगदान को सम्मानित करने की मांग उठाई है। दयाशंकर टम्टा के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि मुंशी हरिप्रसाद टम्टा ने शिल्पकार समाज में शिक्षा के विकास के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया और उत्तराखंड में डेढ़ सौ से अधिक स्कूल खोले। अल्मोड़ा नगर में उन्होंने हाई स्कूल की स्थापना भी की, जिससे शिक्षा के प्रसार को नई दिशा मिली। समिति ने मांग की है कि राज्य की किसी एक शैक्षणिक संस्था का नाम मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के नाम पर रखा जाए। साथ ही अल्मोड़ा स्थित मुंशी हरिप्रसाद टम्टा धर्मशाला में स्थापित क्राफ्ट संग्रहालय का नाम स्वर्गीय सचिन टम्टा के नाम पर किए जाने की भी मांग की गई है। इसके अलावा समिति ने सरकार से मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के नाम से राज्यस्तरीय पुरस्कार शुरू करने, 1934 से प्रकाशित समता पत्रिका को शोध छात्रों के लिए सुरक्षित करने, उसका डिजिटलीकरण करने और इसके नियमित प्रकाशन के लिए अनुदान देने की घोषणा करने की अपील की है। समिति ने यह भी आग्रह किया है कि मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के अनुज स्वर्गीय लालता प्रसाद टम्टा के नाम पर प्रस्तावित धर्मशाला भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के नाम पर पुरस्कार की मांग तेज

Leave a Reply